पनीर तंदूरी कैसे बनाये रेसिपी {In Hindi} By Ֆǟʝǟռ ҭђἔ 尺ʊʟɛ-ɮʀɛǟӄɛʀ



सामग्री:-


  • ताजा पनीर 250 ग्राम
  • पुदीना चटनी 1 चम्मच
  • चिली सॉस तीन-चौथाई चम्मच
  • टोमैटो सॉस तीन-चौथाई चम्मच  
  • लहसुन-अदरक पेस्ट  डेढ़ बड़ा चम्मच
  • अचार मसाला आधा छोटा चम्मच
  • दही 75 ग्राम
  • बेसन पाव कटोरी
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च व गर्म मसाला
  • कटा हरा धनिया


विधि:

ताजे पनीर को तीन भागों में काट लें। हर परत के ऊपर पुदीना चटनी, अचार मसाला, चिली सॉस व टोमैटो सॉस लगा लें और उसे एक के ऊपर एक रखें।तत्पश्चात दही को फैंट कर उसमें बेसन, तेल, नमक, लाल मिर्च एवं गर्म मसाला मिलाएं। घोल को 5 मिनट तक हिलाएं और इसमें पनीर को डुबो कर तंदूर में सेंकें। अब हरे धनिए से सजा कर तंदूरी पनीर पेश करें।
पनीर तंदूरी कैसे बनाये रेसिपी {In Hindi} By Ֆǟʝǟռ ҭђἔ 尺ʊʟɛ-ɮʀɛǟӄɛʀ पनीर तंदूरी कैसे बनाये रेसिपी {In Hindi} By Ֆǟʝǟռ ҭђἔ 尺ʊʟɛ-ɮʀɛǟӄɛʀ Reviewed by Rule Breaker on 11:03:00 am Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.